डुमरियागंज में राजकीय पुस्तकालय स्थापित करवाने की मांग
Siddhart-nagar News - डुमरियागंज के लोगों ने पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में एक राजकीय पुस्तकालय की स्थापना की मांग की है। उन्होंने बताया कि सिद्धार्थनगर शिक्षा में अन्य जिलों की तुलना में...

डुमरियागंज। क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह को सौंप डुमरियागंज में राजकीय पुस्तकालय स्थापित करवाने की मांग की है। क्षेत्र के फूलचंद्र, राममिलन, संतोष सिंघानिया, सचिन भास्कर, मनोज सिद्धार्थ, दिलीप कुमार, रमन, अर्जुन प्रसाद, अजय कुमार, रणजीत सिंह आदि ने बताया कि सिद्धार्थनगर जिला शिक्षा के क्षेत्र में अन्य जिलों की अपेक्षा काफी पिछड़ा हुआ है। पुस्तकों के अभाव में यहां के गरीब छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रहा हैं। यहां पर एक भी लाइब्रेरी नहीं है। इससे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने डुमरियागंज में एक राजकीय पुस्तकालय की स्थापना करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।