छात्र-छात्राओं को दी गई साइबर अपराध से बचाव की जानकारी
Siddhart-nagar News - भवानीगंज के चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज बायताल में बुधवार को डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें छात्रों को साइबर अपराध से बचाव, अफवाहों को रोकने और फेक न्यूज़ के खिलाफ जागरूकता के बारे में...

भवानीगंज। भवानीगंज क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज बायताल में बुधवार को डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव की जानकारी दी गई। कार्यशाला में डिजिटल वॉरियर्स के दायित्वों में शामिल अफवाहों को रोकना, सोशल मीडिया पर ऐसे फेक न्यूज़ जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ते हैं उनको शेयर न करना, सोशल मीडिया के किसी भी सूचना को बिना जाने समझे शेयर न करना आदि विषयों पर चर्चा की गई। एसआई रामगति ने युवाओं को साइबर अपराध से बचने की नसीहत दी। इस दौरान प्रधानाचार्य राजेश कुमार वर्मा, महिला कांस्टेबल दिव्या सिंह, वामिक मलिक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।