लापरवाही के आरोप में कटहना की एएनएम का वेतन वृद्धि रोका
Siddhart-nagar News - जोगिया ब्लॉक क्षेत्र के उपकेंद्र कटहना में तैनात है एएनएम ण में आरोपों की पुष्टि होने के बाद हुई कार्रवाई सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जोगिया ब्लॉक क्

सिद्धार्थनगर, हिटी। जोगिया ब्लॉक क्षेत्र के उपकेंद्र कटहना में 23 अप्रैल को आयोजित किए गए वीएचएसएनडी सत्र का डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान घोर कमियां पाई गई थी। स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर लापरवाही में लगाए गए आरोपों की पुष्टि की थी। आरोपों की पुष्टि के बाद सीएमओ ने एएनएम कंचनलता का एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोक दिया है।
दरअसल, डीएम के औचक निरीक्षण में वीएचएसएनडी सत्र पर घोर कमियां पाई गई थी। इसके बाद सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया के निर्देश पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. वीएन चतुर्वेदी, जोगिया सीएचसी अधीक्षक डॉ. सौरभ चतुर्वेदी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेश कुमार शर्मा व जिला लेखा प्रबंधक राजेश मिश्र ने उस तिथि को ही सत्र स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त टीम ने पाया कि एएनएम कंचनलता वीएचएनडी सत्र पर गर्भवती को जमीन पर चटाई बिछाकर जांच की जा रही थी। स्टेडियोमीटर टूटा हुआ था। सत्र स्थल पर एचआईवी, सिफसिल, मलेरिया किट व हेपेटाइटिस बी किट उपलब्ध नहीं था। एचआरपी रजिस्टर भी उपलब्ध नहीं था। जबकि जोगिया सीएचसी के स्टोर में समस्त किट उपलब्ध था। एएनएम द्वारा 22 अप्रैल को आवश्यक सामग्रियों/किट का मांगपत्र प्रस्तुत कर सामग्री/किट प्राप्त की जानी चाहिए थी जो कि एएनएम द्वारा नहीं किया गया। यह उनके कार्यों व दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही का द्योतक है। निरीक्षण आख्या में दोषी पाई गई एएनएम कंचनलता की तत्काल प्रभाव से एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोक दी गई है।
जोगिया ब्लॉक क्षेत्र के उपकेंद्र कटहना में आयोजित वीएचएसएनडी सत्र का डीएम ने औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान घोर कमियां पाई गई थी। इस मामले में संयुक्त टीम भेजकर स्थलीय निरीक्षण कराया गया। जिनकी आख्या में कमियां होने की पुष्टि हुई है। आख्या के आधार पर एएनएम कंचनलता का एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोक दी गई है।
डॉ. रजत कुमार चौरसिया, सीएमओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।