आग लगने से 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
Siddhart-nagar News - 09 एसआईडीडी 23-24: भवानीगंज क्षेत्र के फत्तेपुर में आग से जलती गेहूं की फसल व मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार बिंद्रेश गुप्त व अन्य लोग।

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। भवानीगंज थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में बुधवार को आग लगने से करीब 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार विंद्रेश गुप्त ने हालात का जायजा लिया और लेखपाल को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया पूरी कराएं।
क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में बुधवार दोपहर करीब एक बजे अचानक अज्ञात कारणों से सिवान में आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया और गांव के नफीस अली, ताज हुसैन, मुस्तफा, अब्दुल गनी, रहमत अली, असलम अली, जाहिद वकील, फैयाज अहमद, यकीन, मोहम्मद सही, दिलबहार शोएब आदि के गेहूं की फसल को राख कर दिया। ग्रामीणों ने अगलगी की सूचना दमकल कर्मियों को भी दी और आग बुझाने में जुट गए। दमकल कर्मी जब तक मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था। नायब तहसीलदार ने बताया कि हल्का लेखपाल से नुकसान संबंधित रिपोर्ट तलब कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग
फत्तेपुर गांव में अगलगी की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता काजी इमरान लतीफ भी पहुंच गए। उन्होंने नायब तहसीलदार से बात करते हुए शीघ्र मुआवजा की धनराशि उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही मुआवजे की धनराशि बढ़ाने की भी मांग की है।
आग से आठ बीघा गेहूं की फसल जली
मिठवल क्षेत्र के छरहटा गांव के पूरब बुधवार को अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया पर तब तक गांव के अनुराग त्रिपाठी व शिव प्रसाद त्रिपाठी पुत्र स्व. रमेश मणि त्रिपाठी का आठ बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। आग पर काबू पाने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। वहीं आग की सूचना पर हल्का लेखपाल सुमित्रा सिंह ने जली फसल का निरीक्षण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।