दो रिहाइशी झोपड़ी में लगी आग, सारा सामान जलकर राख
Siddhart-nagar News - 17 एसआईडीडी 39: बांसी क्षेत्र के गोनहा पूर्वी में आग लगने से जली रिहाइशी झोपड़ी गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम।
बांसी कोतवाली क्षेत्र के बांसी-धानी मार्ग पर गोनहा ताल पूर्वी गांव में चूल्हे की आग से दो रिहाइशी झोपड़ी जलकर राख हो गई। घर का सारा सामान भी जलकर खाक हो गया।
सोमवार दोपहर एक बजे गांव निवासी खेदन लाल की पत्नी कविता घर में चूल्हे पर भोजन बना रही थी। इसी दौरान तेज हवा के चलते चूल्हे की आग झोपड़ी में लग गई। देखते ही देखते लगभग 15 हजार रुपये नगद, कपड़ा, बिस्तर, चारपाई, बर्तन, राशन, मोबाइल, जरूरी कागजात सब जलकर राख हो गया। आग लगते ही बच्चे और परिजनों ने भाग कर जान बचाई। ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाई गई लेकिन सब कुछ जलकर राख हो गया। इसके अलावा खेदन लाल के बगल में ही स्थित सुक्खू की रिहाइशी झोपड़ी में भी आग ने पकड़ लिया। आगलगी में उनका भी कपड़ा, बिस्तर, चारपाई, बर्तन, राशन आदि जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू किया। घटना से तहसील प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। घटना की सूचना पाकर राजस्व कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।