पीएचसी नौवागांव के उच्चीकरण को पूर्व विधायक ने डीएम को लिखा पत्र
Siddhart-nagar News - पीएचसी नौवागांव के उच्चीकरण को पूर्व विधायक ने डीएम को लिखा पत्रपीएचसी नौवागांव के उच्चीकरण को पूर्व विधायक ने डीएम को लिखा पत्रपीएचसी नौवागांव के उच्

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के शाहपुर स्थित हिन्दू भवन पर बुधवार को पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह जनसुनवाई की। ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौवागांव की हालात को अवगत कराया गया। पूर्व विधायक द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौवा गांव के उच्चीकरण व मरम्मत के लिए डीएम को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा।
पूर्व विधायक द्वारा भेजे गए पत्र में बताया गया कि डुमरियागंज क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौवा गांव में प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक ग्रामों के मरीजों का इलाज होता है। जनसंख्या की अपेक्षा यह केंद्र अत्यंत महत्त्वपूर्ण है किंतु वर्तमान में इसकी स्थिति अत्यंत दयनीय है। मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल परिसर की बाउंड्री दो फीट और ऊंची, परिसर में स्थित कर्मचारियों के आवासों की मरम्मत एवं रंगाई-पुताई, मरीजों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था व सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।