सुरक्षा जवानों का योगदान भुलाया नहीं जा सकता
Siddhart-nagar News - शोहरतगढ़ में शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में विधायक विनय वर्मा ने पीएसी जवानों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने जवानों के योगदान की सराहना की और कहा कि वे समाज और सुरक्षा व्यवस्था का...

शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में रविवार को आयोजित पीएसी जवान सम्मान समारोह में विधायक विनय वर्मा ने जवानों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि पीएसी जवान सुरक्षा व्यवस्था व समाज के अभिन्न अंग है। देश व प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सुरक्षा जवान विषम परिस्थितियों में अपनी जान जोखिम में डालकर राष्ट्र व समाज की रक्षा करते हैं। इनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत परास्नातक छात्र अभिषेक चंद्रा, मीनू मौर्या, जहरून्निशा, अनुपमा चौधरी आदि को टेबलेट वितरीत किया।
महाविद्यालय के पुस्तक शिवा का विमोचन किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. अरविंद कुमार सिंह, राघवेंद्र कुमार, डॉ.धर्मेंद्र सिंह, रत्नेश सोनी, रवि वर्मा, शमशीरुल इस्लाम,डॉ.प्रवीण कुमार, डॉ.शशि शेखर, डॉ.शिष्ट पाल सिंह, इंद्रदेव, अजय कुमार, विनोद कुमार, दिनेश गौंड़ आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।