आकाशीय बिजली के झटके से गिरकर पीएसी जवान जख्मी, वर्दी भी जली
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर के झंगटी गांव में 26वीं वाहिनी पीएसी का जवान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। उसकी वर्दी जल गई, लेकिन वह झुलसा नहीं। उसे चोटें आईं और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जवान खतरे से बाहर...
सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। बॉर्डर के करीब मोहाना थाना क्षेत्र के झंगटी गांव में सोमवार की सुबह संतरी की ड्यूटी कर रहा 26वीं वाहिनी पीएसी का एक जवान आकाशीय बिजली के चपेट में आ गया। इससे उसकी वर्दी आगे पीछे जल गई। जवान झुलसा तो नहीं पर झटके से गिरने की वजह से उसे चोट आई है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वह पड़ोसी जिला महराजगंज का निवासी है। पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद जिले से सटी नेपाल सीमा पर भी अलर्ट है। एसएसबी जवान तो निगरानी कर ही रहे हैं अतिरिक्त फोर्स भी मंगाई गई है जिससे किसी प्रकार की घुसपैठ की संभावना न हो। सीमा सुरक्षा के लिए गोरखपुर से 26वीं वाहिनी पीएसी भी आई है। इस वाहिनी में महराजगंज जिला के महराजगंज थाना के पिपरा गांव निवासी कांस्टेबल विजय पटेल (30) पुत्र वीरेंद्र पटेल भी शामिल हैं। विजय पटेल शुक्रवार की सुबह मोहाना थाना क्षेत्र के झंगटी गांव में संतरी ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान तेज कड़क के साथ आकाशीय बिजली सटे पेड़ पर गिरी और उसे छीलते हुए नीचे चली गई। आकाशीय बिजली की चपेट में पीएसी जवान विजय भी आ गया। उसकी आगे पीछे की वर्दी जल गई लेकिन भाग्यशाली रहा कि झुलसा नहीं। तेज झटके से जमीन पर गिर पड़ा इससे चोटें आई। मौजूद अन्य पीएसी जवानों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। वह खतरे से बाहर है।
पीएसी जवान जो झंगटी में ड्यूटी पर था वह आकाशीय बिजली की चपेट आकर घायल हुआ है। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। खतरे से बाहर है।
अरुणकांत सिंह, सीओ सदर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।