राप्ती नदी का कटान रोकने को नेता प्रतिपक्ष ने लिखा पत्र
Siddhart-nagar News - इटवा के विधायक माता प्रसाद पांडेय ने डीएम को पत्र लिखकर फत्तेपुर और डुमरिया गांव के पास राप्ती नदी के कटान को रोकने की मांग की है। उन्होंने बताया कि कटान से 100 बीघा से अधिक खेती योग्य जमीन प्रभावित...

भनवापुर। इटवा के विधायक व नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने मंगलवार को डीएम डॉ. राजा गणपति आर को पत्र भेज कर क्षेत्र के फत्तेपुर व डुमरिया गांव के पास राप्ती नदी के कटान को रोकने के लिए उचित प्रबंध करने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष ने बताया है कि भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र के फत्तेपुर व डुमरिया गांव के पास राप्ती का कटान तेजी से हो रहा है। राप्ती के कटान से अब तक किसानों का करीब 100 बीघा से अधिक खेती योग्य जमीन राप्ती में समाहित हो चुकी है और कटान गांव के तरफ बढ़ रही है। इससे लोग भयभीत हैं। जनहित को ध्यान में रख कर राप्ती के कटान को रोकने के लिए समय से प्रबंध किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।