Relief Checks Distributed to Fire Victims in Dumariyaganj Government s Swift Response आपदा के समय पीड़ितों के साथ खड़ी है सरकार : सांसद , Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsRelief Checks Distributed to Fire Victims in Dumariyaganj Government s Swift Response

आपदा के समय पीड़ितों के साथ खड़ी है सरकार : सांसद

Siddhart-nagar News - डुमरियागंज में अग्निकांड के पीड़ितों को राहत चेक का वितरण किया गया। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि सरकार पीड़ितों के साथ है। 53 गांवों में आग से 263 हेक्टेयर गेहूं जल गया है और 1250 लोग प्रभावित हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 13 April 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
आपदा के समय पीड़ितों के साथ खड़ी है सरकार : सांसद

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज तहसील सभागार में रविवार को अग्निकांड के पीड़ितों में राहत चेक का वितरण किया गया। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि आपदा के समय प्रदेश सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है। चेक वितरण से पूर्व एसडीएम डॉ.संजीव दीक्षित ने बताया कि डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के 53 गांवों में अगलगी की घटनाएं हुई हैं। इसमें 263 हेक्टेयर गेहूं का फसल जलकर राख हो गई है और 1250 लोग प्रभावित हुए हैं। इसके सापेक्ष 714 लोगों का चेक तैयार हो गया है, कुछ लोगों को चेक दिया भी जा चुका है। सांसद ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में अगलगी की घटनाओं सहित अन्य आपदा के समय पीड़ितों का कोई हाल पूछने वाला नहीं होता था लेकिन मौजूदा भाजपा की सरकार में त्वरित गति से लोगों को राहत प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे गंभीर आपदा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने बेहतर काम करते हुए सभी को हर प्रकार की सुविधाओं से आच्छादित करने का काम किया, ऐसे ही हर आपदा के मौके पर सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी रहती है। मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के तहत करीब 100 लोगों में राहत चेक वितरित किया गया ‌। इस दौरान तहसीलदार रवि कुमार यादव, राजेश द्विवेदी, कुंवर आनंद सिंह, राम कुमार उर्फ चिनकू यादव, सच्चिदानंद पाण्डेय, अमरनाथ सिंह, कसीम रिजवी, राजू पाल, कमलेश चौरसिया, शशि प्रकाश अग्रहरि, राम प्रकाश गौतम, सौरभ पाल सिंह, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, संजय वरुण आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।