लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे कॉलोनीवासी
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर के बढ़नी कस्बे में मिल कॉलोनी के लोग बिजली विभाग की लापरवाही का शिकार हैं। लो वोल्टेज और जर्जर तारों के कारण उन्हें लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने...

सिद्धार्थनगर। बढ़नी कस्बे में बिजली विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा मिल कॉलोनी वार्ड के लोग भुगत रहे हैं। कभी लो वोल्टेज की समस्या, कभी जर्जर तारों की वजह से फाल्ट की समस्या बनी रहती है। मिल कॉलोनी निवासी अवधेश कुमार, विकास, राकेश आदि का कहना है कि लो वोल्टेज की समस्या से लोग बेहद परेशान है। पंकज पांडेय का कहना है कि कस्बे के इस वार्ड के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। एक तरफ बढ़नी बाजार की लाइट खराब होते ही कर्मचारी पहुंच जाते है, वहीं मिल कॉलोनी वार्ड में जहां आए दिन लाइट खराब ही रहता है। वार्डवासियों ने विभाग के अधिकारियों से लो वोल्टेज की समस्या दूर करने के की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।