170 किमी की दूरी तय करने वाली जन संवाद साइकिल यात्रा का शुभारंभ
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में मंगलवार को जन संवाद साइकिल यात्रा की शुरुआत हुई। यह यात्रा 170 किमी की होगी और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित की गई है। छात्र नशा उन्मूलन, दहेज उन्मुक्ति,...

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में मंगलवार को जन संवाद साइकिल यात्रा का शुभारंभ हुआ। साइकिल यात्रा राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की ओर से विवि की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के क्रम में निकाली गई है। तीन दिन के लिए निकली यात्रा 170 किमी की होगी। कुलपति प्रो. कविता शाह ने बताया कि शिक्षण संस्थाओं की भूमिका समाज में जन जागरण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। विद्यार्थी अपने आसपास के समाज एवं जिलों में समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार की कुरीतियों एवं अति आवश्यक सामाजिक मुद्दों से सम्बंधित जन जागरण के लिए साइकिल से तीन दिन की यात्रा पर निकले हैं। यह यात्रा लगभग 170 किलोमीटर की होगी। छात्र यात्रा मार्ग में आने वाले विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों व गांव एवं कस्बों में नशा उन्मूलन दहेज उन्मुक्ति महिला शिक्षा एवं भारत की यशस्वी विरासत से संबंधित नाटक जन जागरण अभियान आदि विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित कर समाज को जागरूक करेंगे। इसके साथ-साथ पूरे यात्रा में जो भी महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल है यह टोली उनका दर्शन करेगा साथ में विश्वविद्यालय की शिक्षकों की टीम भी गई है जो विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों के बारे में बच्चों विद्यार्थियों को जानकारी देंगे और उसके महत्व पर प्रकाश डालेंगे। यात्रा का शुभारंभ विश्वविद्यालय के महामाया द्वार पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीता यादव, अधिष्ठाता विज्ञान संकाय प्रो. प्रकृति राय, पूर्व अधिष्ठाता कलासंकाय प्रो. हरीश कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर प्रारम्भ किया। इस अवसर पर डॉ. विशाल गुप्त, डॉ. यशवंत यादव, डॉ. दिनेश प्रसाद, डॉ. अमित साहनी, डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव, डॉ. लक्ष्मण सिंह, डॉ. विनीता रावत, डॉ. मनीष वाजपेयी, डॉ. जय सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।