Siddharthnagar Rice-Wheat Purchase Scam Investigation Reveals New Payments to Brick Industry धान परचेज खाते से ईंट व बिल्डिंग मटेरियल वालों को भी हुआ है भुगतान, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsSiddharthnagar Rice-Wheat Purchase Scam Investigation Reveals New Payments to Brick Industry

धान परचेज खाते से ईंट व बिल्डिंग मटेरियल वालों को भी हुआ है भुगतान

Siddhart-nagar News - कलंक कथा के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी व एकाउंटेंट उमानंद उपाध्याय ने धान परचेज खाते से ईंट उद्योग व बिल्डिंग मटेरियल वालों को भी भुगतान

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 12 April 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
धान परचेज खाते से ईंट व बिल्डिंग मटेरियल वालों को भी हुआ है भुगतान

सिद्धार्थनगर, हिटी। सिद्धार्थनगर जिले में हुए धान-गेहूं खरीद घोटाले की जांच में नया मामला सामने आया है। पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी व एकाउंटेंट उमानंद उपाध्याय ने धान परचेज खाते से ईंट उद्योग व बिल्डिंग मटेरियल वालों को भी भुगतान किया है।

सिद्धार्थनगर जिले में धान-गेहूं खरीद में 67 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर होने के बाद हो रही जांच में नित नया मामला सामने आ रहा है। अब तक की जांच में पता चला है कि सिद्धार्थनगर जिले के अलावा प्रदेश के कई जिलों के लोगों के खाते में भुगतान तो हुआ ही है, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल व असम के लोगों के खाते में भी भुगतान की बात सामने आई है। इसमें कई धान-गेहूं के कारोबारी भी हैं पर अब एक नया मामला सामने आया है। पीसीएफ के धान-गेहूं खरीद खाते के बैंक स्टेटमेंट की जांच में पता चला है कि धान खरीद खाते से महराजगंज जिले के ईंट उद्योग व बिल्डिंग मटेरियल की दुकान के मालिकों को भी 30 लाख रुपये का भुगतान हुआ है। मामले की जांच अभी चल ही रही है। पीसीएफ के जिम्मेदारों का कहना है कि विभाग के धान-गेहूं परचेज खाते से गेहूं-धान खरीद से जुड़े लोगों के अलावा किसी अन्य मद में किसी भी परिस्थिति में भुगतान नहीं हो सकता है पर पीसीएफ के तत्कालीन जिम्मेदारों ने इसका भी ध्यान नहीं रखा है।

धान-गेहूं खरीद घोटाले की जांच में पता चला है कि पीसीएफ के धान खरीद खाते से तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी व एकाउंटेंट उमानंद उपाध्याय ने महराजगंज जिले के ईंट उद्योग व बिल्डिंग मटेरियल वालों को भी भुगतान किया है। मामले की जांच अभी चल रही है।

विजय प्रताप पाल, जिला प्रबंधक, पीसीएफ, सिद्धार्थनगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।