शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
Siddhart-nagar News - बांसी कस्बे के आजादनगर वार्ड का मामला स ने दमकल कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया। डुमरियागंज क्षेत्र के एकघरवा गांव निवासी नरेंद्र त्रिपाठी शिक्ष

बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। बांसी कस्बे के आजादनगर वार्ड में एक किराए के मकान में रह रहे शिक्षक के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
डुमरियागंज क्षेत्र के एकघरवा गांव निवासी नरेंद्र त्रिपाठी शिक्षक हैं और बांसी के आजादनगर वार्ड में अमित श्रीवास्तव के मकान की पहली मंजिल पर किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। वह सोमवार की सुबह छह बजे बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी करने डुमरियागंज चले गए। इसी दौरान उन्हें मोहल्ले के लोगों ने फोन पर सूचना दी कि उनके घर में आग लग गई है। इसी बीच मोहल्ले के लोगों ने फायर सर्विस और पुलिस को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। वहीं घटना की सूचना पाते ही नरेंद्र त्रिपाठी बांसी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि लाखों का सामान जल गया है। घटना के बाद राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।