Fake Medicines Found in Sitapur Medical Stores License Revoked लहरपुर के एक आरएच मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsFake Medicines Found in Sitapur Medical Stores License Revoked

लहरपुर के एक आरएच मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त

Sitapur News - लहरपुर के मेडिकल स्टोरों पर नकली दवाओं की बिक्री की जा रही है, जिससे मरीजों की जान खतरे में है। एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। औषधि निरीक्षक ने छापे में चार नकली दवाएं पकड़ी हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरFri, 9 May 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
लहरपुर के एक आरएच मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त

सीतापुर, संवाददाता। लहरपुर कस्बे के तमाम मेडिकल स्टोरों के संचालन मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। इन मेडिकल स्टोरों पर धड़ल्ले से नकली दवाओं की बिक्री की जा रही है। नकली दवाओं की बिक्री करने के चलते कस्बे के एक मेडिकल स्टोर के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है। सनद रहे कि लहरपुर के विभिन्न मेडिकल स्टोर पर नकली दवाओं की बिक्री की शिकायत पर बीती 15 जनवरी को लहरपुर कस्बे के इंदिरा नगर इलाके में रफीक अहमद के मेडिकल स्टोर आरएच मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षक अनीता कुरील के नेतृत्व में एक टीम ने छापा मारा था।

इस दौरान टीम ने इस मेडिकल स्टोर से पांच दवाइयों के नमूने सीज कर परीक्षण के लिए भेजे थे। इन नमूनों की जांच रिपोर्ट में चार दवाएं पूरी तरह से नकली पाई गई हैं, जबकि एक दवा अधेमानक पाई गई है। इस संबंध में औषधि निरीक्षक अनीता कुरील ने बताया कि आरएच मेडिकल स्टोर की सभी अधोमानक एवं नकली औषधियों की विवेचना जारी है। विवेचना के उपरान्त न्यायालय में ड्रग एंड केमिस्ट एक्ट 1940 के तहत मुकदमा दाखिल किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि जांच रिपोर्ट में दवाओं के नकली और अधोमानक होने पर फुटकर औषधि विक्रय लाइंसेस के लखनऊ मंडल के सहायक आयुक्त (औषधि) के द्वारा आरएच मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।