दुल्हन करती रही इंतजार, दूल्हे ने बारात लाने से किया इनकार
Sitapur News - सदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाह की तैयारी धरी रह गई, जब दूल्हा अंतिम समय में बारात लेकर नहीं आया। दूल्हन के परिवार ने दूल्हे पर लाखों का नुकसान पहुंचाने और परिवार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने...

सदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला, पुलिस को दिया गया शिकायती पत्र महमूदाबाद, संवाददाता। सदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में शादी की तैयारियां धरी रह गई। वधू पक्ष बारात का इंतजार करता लेकिन दूल्हा बारात लेकर गांव नहीं पहुॅंचा। दूल्हे ने आखिरी समय में आने से मना कर दिया जिसके बाद दूल्हन का रो-रो कर बुरा हाल है। पीड़ित पक्ष ने सदरपुर थाना क्षेत्र में शिकायती पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है। सदरपुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव निवासी भोला चौहान ने अपनी बेटी शारदा चौहान का विवाह बाराबंकी जिले के डिग्वा गांव निवासी सुभाष चौहान पुत्र शिवकुमार से तय किया था।
परिजनों के अनुसार पांच मार्च को गोदभराई हुई थी और सात मई को तिलक हुआ था। नौ मई को विवाह की सारी तैयारियां की गई थीं। घर पर ही कार्यक्रम था जिसके लिए कार्ड भी बांटे गये थे। नौ मई को दूल्हन बारात का इंतजार कर रही थी लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। वधू पक्ष ने फोन करके जवाब मांगा तो दूल्हे ने कहा कि हम बारात लेकर नहीं आएंगे। पीड़ित के भाई विजयशंकर ने बताया कि शादी के लिए दोनो पक्षों से सहमति हुई थी। डेढ़ लाख रूपये नकदी और काफी सामान दूल्हे पक्ष को दिया गया था। आखिरी समय में बारात न लाकर उन्होने मेरी बहन और परिवार की प्रतिष्ठा को धूमिल कर दिया और लाखों का नुकसान भी हो गया। भाई ने सदरपुर और बाराबंकी में मोहम्मदपुर खाला पुलिस को शिकायत देकर मदद की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।