बंदियों को कंबल और चप्पल बांटी
Sitapur News - सीतापुर जेल में पायामे इंसानियत फोरम के सदस्यों ने कैदियों को कंबल, चप्पल और बच्चों के गर्म कपड़े वितरित किए। मौलाना इसेतेफा उल हसन नदवी की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में एडीजे नरेंद्र त्रिपाठी और...

सीतापुर, संवाददाता। जिला जेल सीतापुर में पायामे इंसानियत फोरम लखनऊ की सीतापुर शाखा के द्वारा कैदियों को कंबल, चप्पल व बच्चों के गर्म कपड़े आदि वितरित किए गए। मौलाना इसेतेफा उल हसन नदवी के नेतृत्व में संस्था के अन्य पदाधिकारी व सदस्य सीतापुर जेल पहुंचे। इस अवसर पर एडीजे नरेंद्र त्रिपाठी मुख्य अतिथि और ललिता माता मंदिर के पुजारी गोपाल शास्त्री विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। नैमिष के गोपाल शास्त्री ने कहा कि इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। एडीजे नरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि अच्छे कार्य करने वालों से हमें प्रेरणा लेना चाहिए और अपनी गलतियों को सुधार कर अपने जीवन को तथा दूसरों के भी जीवन को सुखमय बनाना चाहिए। जेल अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। यासीन इब्ने उमर ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर शफीक चौधरी, मौलाना फैसल नदवी, मौलाना डा. मुशीर नदवी और अफजल यूसुफ आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।