नामांकन पत्र की बिक्री शुरु
Sitapur News - लहरपुर में बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री सोमवार से शुरू हुई। विभिन्न पदों के लिए 10 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, बुधवार तक नामांकन पत्रों की बिक्री...

लहरपुर, संवाददाता। बार एसोसिएशन लहरपुर के चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री का सोमवार को शुभारंभ हुआ। सोमवार को बार एसोसिएशन के पदाधिकारीयों के चुनाव को लेकर विभिन्न पदों हेतु 10 लोगों ने नामांकन पत्रों की खरीद की। चुनाव अधिकारी कमलेश त्रिपाठी ने बताया कि लहरपुर बार एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों के चुनाव हेतु कार्यक्रम की घोषणा की गई है, जिसमें बुधवार तक नामांकन पत्रों की बिक्री की जाएगी। आठ व नौ अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। आगामी 10 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी व नामांकन पत्रों की वापसी 11 अप्रैल को की जाएगी। 15 अप्रैल को मतदान के उपरांत मतगणना की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।