विकास कार्यों का मांगा प्रस्ताव
Sitapur News - लहरपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक हुई। खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी ने पूर्व विधायक सुनील वर्मा और ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा को सम्मानित किया। बैठक में कार्य योजनाओं के लिए प्रस्ताव मांगे...

लहरपुर। स्थानीय विकासखंड प्रांगण में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक संपन्न हुई। खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी ने मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुनील वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा को सम्मानित किया। ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों से अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले कार्यों का प्रस्ताव मांगा जिन्हें कार्य योजना में शामिल किया जा सके। सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ओमेंद्र वर्मा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी ने आये हुए सभी आगुंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी कृषि राजकुमार वर्मा, नीलू गुप्ता, विवेक शुक्ला और महेश वर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।