आवास योजना के लाभार्थियों को दी चाभी
Sitapur News - बेहटा ब्लॉक में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के पांच लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और चाबी दी गई। बीडीओ अरूण वर्मा ने वितरण किया। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी...

तंबौर, संवाददाता। बेहटा ब्लॉक मुख्यालय और ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया। इस मौके पर ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के पांच लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और चाभी दी गई। जिसका वितरण बीडीओ अरूण वर्मा ने किया। इस मौके पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का मधुबनी बिहार से हुए प्रसारण को सुना गया। बीडीओ अरूण वर्मा ने बताया कि ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया। इस मौके पर एडीओ पंचायत ब्रेम कुमार, एडीओ सहकारिता सिद्धार्थ आर्य, जेई एमआई अनुपम तिवारी और सचिव गौरव मिश्रा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।