जल संरक्षण, स्वच्छता, बेटी बचाओ जैसे मुद्दे पर किया जागरूक
Sitapur News - महमूदाबाद के सीता इण्टर कालेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के दौरान, विद्यार्थियों ने जल संरक्षण, स्वच्छता और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया। शिविरार्थियों ने...

महमूदाबाद, संवाददाता। सीता इण्टर कालेज के चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन प्रार्थना और ध्वज गीत के पश्चात टोलियां बनाकर शिविरार्थियों ने नगर पालिका परिषद के वार्ड सुदौली में लोगों को जल संरक्षण, स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे मुद्दे पर जागरूक किया। एनएसएस के शिविरार्थियों ने कार्यक्रम अधिकारी फराज अली के नेतृत्व में वार्ड सुंदौली पहुंचे। शिविरार्थियों ने अल्फा, ब्रावो, चार्ली, डेल्टा टोलियां में बंटकर वार्ड का भ्रमण किया और लोगों को जल संरक्षण की महत्ता बताई। विद्यार्थियों ने बताया कि पानी बचाना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। गर्मियों में जल स्तर नीचे जाएगा जिससे कई इलाकों में पेयजल की समस्या हो सकती है। इसके लिए हम सबको अधिक से अधिक जल बचाना होगा। इस अवसर पर क्रीड़ा प्रमुख पुष्पराज आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।