सट्टा खिलाने वाले को दबोचा
Sitapur News - बिसवां में आईपीएल सट्टा खिलाने वाले युवक बरकत को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने शंकरगंज मोड़ पर सूचना के आधार पर कार्रवाई की। युवक के पास से एक मोबाईल, 1200 रुपये नकद और सट्टे की आईडी-पासवर्ड...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरTue, 22 April 2025 12:21 AM

बिसवां। आईपीएल सट्टा खिलाने वाले एक युवक को कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने युवक के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की है। कोतवाली बिसवां इलाके के शंकरगंज मोड़ के पास गुमटी में बैठकर आईपीएल के सट्टा मोबाईल से खिलाने को लेकर मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को दबोच लिया। युवक ने अपना नाम बरकत पुत्र सगीर निवासी मोहल्ला मियागंज बताया। जामा तलाशी के दौरान एक मोबाईल, बारह सौ नकद और आईडी तथा पासवर्ड बरामद हुआ। प्रतिबंधित आईडी से आईपीएल सट्टा खेलने को लेकर जुआं अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।