तीन गेंद रहते ब्लैक पैंथर्स से जीती सुपर स्टार टीम
Sitapur News - सीतापुर में मिनी टीपीएल के छठवें लीग मैच में सुपर स्टार ने ब्लैक पैंथर्स को 4 विकेट से हराया। टॉस जीतकर सुपर स्टार ने गेंदबाजी चुनी और ब्लैक पैंथर्स ने 15 ओवर में 151 रन बनाए। सुपर स्टार ने 152 रन...

सीतापुर, संवाददाता। मिनी टीपीएल के छठवें लीग मैच में सुपर स्टार ने ब्लैक पैंथर्स को 4 विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। सुपर स्टार टीम के अभिषेक तिवारी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ब्लैक पैंथर्स टीम की तरफ से विक्रांत 30 रन, अंकित मिश्रा 28 रन, मनीष मौर्या 19 रन, अनुज वर्मा 22, अनूप राठौर 14 रन, राजेश मलिक 11 रन अंकित वर्मा नौ व मोहम्मद फाइक ने पांच रन बनाए। जिस वजह से टीम 15 ओवरों में 151 रन ही बना पाई। सुपर स्टार की तरफ से अखिलेश प्रताप सिंह और शिवम शुक्ला ने दो-दो विकेट लिए।
सुपर स्टार टीम की तरफ से धर्मेंद्र सिंह 24 रन, विपिन 10 रन, अखिलेश प्रताप सिंह 19 रन, शिवम शुक्ला 35 रन, टिल्लू 19 रन, अभिषेक तिवारी 25 रन, अरविन्द कुमार सात और एहतेशाम आलम ने एक रन बनाया। ऐसे में टीम ने तीन गेंद शेष रहते छह विकेट खोकर 152 रन बनाकर जीत दर्ज की। ब्लैक पैंथर्स की तरफ से गेंदबाज मनीष मौर्या ने दो विकेट लिए। बीटीसीयू मैनेजर महेंद्र सिंह ने शिवम शुक्ला को उनके आलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पवन इटारी व आरिफ सलीम फील्ड अंपायर रहे। इस दौरान मोहम्मद वाइज, नित्यानंद, राजकुमार सिंह धर्मेंद्र, मदनमोहन त्रिवेदी, विनोद, शरद दीक्षित सहित सैकड़ों दर्शक में मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।