Theft at Laharpur Jewelry and Cash Worth 27 000 Stolen from Home खिड़की तोड़कर चोर उठा ले गये हजारों का सामान, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTheft at Laharpur Jewelry and Cash Worth 27 000 Stolen from Home

खिड़की तोड़कर चोर उठा ले गये हजारों का सामान

Sitapur News - सीतापुर के लहरपुर में सीमा नामक महिला ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। उसने बताया कि जब वह रिश्तेदारी से वापस आई, तो उसके घर का सामान बिखरा हुआ था और अलमारी का लॉकर टूटा था। चोरों ने छत की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरMon, 7 April 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on
खिड़की तोड़कर चोर उठा ले गये हजारों का सामान

सीतापुर, संवाददाता। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के व्यस्त मजाशाह चैराहा निवासिनी सीमा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उसने बताया कि पीड़िता अपनी रिश्तेदारी में गई थी, दो दिन बाद रविवार को जब वह घर वापस आई तो सारा सामान बिखरा था। साथ ही अलमारी का लॉकर टूटा था। उसने बताया कि कि छत से खिड़की को तोड़कर चोर अंदर घुस आये और अलमारी को तोड़कर उसमें रखे जेवर व नकदी सहित लगभग 27 हजार रुपए का सामान चोरी कर लिया। पीड़िता ने बताया कि घर के नीचे दुकान में चाय बेचकर अपनी जीविका चलाती है। पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर उसने कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस संबंध में नगर चैकी प्रभारी विजय शंकर पांडे ने बताया कि घटना के अनावरण के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।