Uttar Pradesh Minister Launches Long-Awaited Road Expansion in Laharpur रमुवापुर-इटौरा मार्ग के चौड़ीकरण का हुआ शिलान्यास, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsUttar Pradesh Minister Launches Long-Awaited Road Expansion in Laharpur

रमुवापुर-इटौरा मार्ग के चौड़ीकरण का हुआ शिलान्यास

Sitapur News - लहरपुर क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सौगात मिली है। उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री सुरेश राही ने रमुवापुर-इटौरा मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। मंत्री ने कहा कि यह मार्ग क्षेत्र की जीवनरेखा है, जो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 17 April 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
रमुवापुर-इटौरा मार्ग के चौड़ीकरण का हुआ शिलान्यास

तंबौर, संवाददाता। विकास की राह पर लहरपुर ने एक और कदम बढ़ाया है। क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (कारागार) सुरेश राही ने लहरपुर तहसील क्षेत्र के रमुवापुर-इटौरा मार्ग के बहुप्रतीक्षित चौड़ीकरण कार्य का भव्य शिलान्यास किया। समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि यह मार्ग क्षेत्र की जीवनरेखा है, जो अनेक गांवों को आपस में जोड़ता है। वर्तमान में मार्ग की खराब स्थिति के कारण आठ किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को लगभग एक घंटे का समय लग जाता है। अब इसके चौड़ीकरण व मजबूतीकरण से न केवल आवागमन सुलभ होगा, बल्कि समय की भी बचत होगी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मार्ग का निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप, गुणवत्ता युक्त तथा टिकाऊ रूप से कराया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्य को हर हाल में मानसून के पूर्व पूरा कर लिया जाए ताकि बरसात के मौसम में लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।