Youth Attacked with Sharp Weapon Over Pending Money in Biswan बकाया रुपये मांगने पर युवक पर धारदार हथियार से हमला, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsYouth Attacked with Sharp Weapon Over Pending Money in Biswan

बकाया रुपये मांगने पर युवक पर धारदार हथियार से हमला

Sitapur News - बिसवां में सहालग के रुपये मांगने पर आरोपी मुकेश ने युवक सूरज पर धारदार हथियार से हमला किया। आरोपी ने रुपये मांगने पर पहले धमकी दी और फिर बाइक से लौटकर सूरज के सिर पर हमला कर फरार हो गया। पुलिस ने सूरज...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSun, 4 May 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
बकाया रुपये मांगने पर युवक पर धारदार हथियार से हमला

बिसवां, संवाददाता। कोतवाली बिसवां इलाके में सहालग के बाकी रुपये मांगने पर एक आरोपी ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित सूरज पुत्र परवन ने पुलिस को बताया कि मोचकला के ही मुकेश पुत्र रामलोटन के पास उसके सहालग के रुपये बाकी थे। जब रुपए मांगने गया तो आरोपी आग बबूला हो गया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित वहां से चला आया। इसके बाद आरोपी बाइक की डिक्की में बांका लेकर आया और उसके सिर पर हमला कर फरार हो गया।

जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी मुकेश के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।