six girlfriends of mastermind of fake stamp papers when police interrogated girls started crying जाली स्टांप के मास्टरमांइड की गोरखपुर में थीं छह गर्लफ्रेंड, पुलिस ने पूछताछ की तो रोने लगीं लड़‍कियां, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newssix girlfriends of mastermind of fake stamp papers when police interrogated girls started crying

जाली स्टांप के मास्टरमांइड की गोरखपुर में थीं छह गर्लफ्रेंड, पुलिस ने पूछताछ की तो रोने लगीं लड़‍कियां

  • जाली स्टांप पेपर और टिकटों की सप्लाई करने वाली गैंग के मास्टर माइंड नवाब आरजू ने गोरखपुर में 6 गर्लफ्रेंड बनाई थी। नवाब के मोबाइल की जांच में यह खुलासा हुआ है। पुलिस ने सभी लड़कियों से पूछताछ की तो वे रोने लगी और नवाब द्वारा झूठ बोलकर प्रेमजाल में फंसाने का आरोप लगाया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, गोरखपुर। हिन्‍दुस्‍तानWed, 4 Sep 2024 06:56 AM
share Share
Follow Us on
जाली स्टांप के मास्टरमांइड की गोरखपुर में थीं छह गर्लफ्रेंड, पुलिस ने पूछताछ की तो रोने लगीं लड़‍कियां

Fake stamp paper mastermind's girlfriend: जाली स्टांप पेपर और टिकटों की सप्लाई करने वाली गैंग के मास्टर माइंड नवाब आरजू ने गोरखपुर में छह गर्लफ्रेंड बनाई थी। नवाब के मोबाइल की जांच में यह खुलासा हुआ है। पुलिस ने सभी लड़कियों से पूछताछ की तो वे रोने लगी और नवाब द्वारा झूठ बोलकर प्रेमजाल में फंसाने का आरोप लगाया। फिलहाल पुलिस हर पहलुओं की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि इन लड़कियों को शेयर ट्रेडिंग के बहाने नवाब उन्हें अपने धंधे के लिए तैयार कर रहा था। नवाब को रिमांड पर लेने की पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार नवाब आरजू शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करता था। इस दौरान उसने कई लड़कियों से दोस्ती बनाई थी। उसके नंबर की कॉल डिटेल निकलवाने पर पता चला है कि वह कई-कई घंटे लड़कियों से बात करने में लगा रहता था। उसने अपनी पत्नी से यह बात छिपाई थी। वह पत्नी को ये सब बातें न बताने के लिए पुलिस से गिडगिड़ा रहा था। पुलिस के अनुसार उसके मोबाइल से कई और अहम सुराग हाथ लगे हैं। वहीं फर्जी स्टाम्प के धंधे में फंडिग करने वाला शातिर अर्पित को पकड़ने से पहले पुलिस साक्ष्य एकत्रित कर रही है। ब्

गोपाल गया जेल, फरार बेलघाट के अरविंद की तलाश यूपी एटीएस ने रविवार को मास्टर माइंड नवाब आरजू और उसके साथी राजू कुमार यादव को कैंट से गिरफ्तार किया। सोमवार को क्राइम ब्रांच टीम ने फरार 25 हजार के इनामी कुशीनगर निवासी गोपाल तिवारी को देवरिया से गिरफ्तार कर लिया। फर्जी स्टांप मामले में पहली कार्रवाई पांच अप्रैल को हुई थी।

क्‍या बोली पुलिस

एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि नवाब आरजू को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। इस धंधे के बारे में नवाब को पूरी जानकारी है। नवाब के भांजे साहेबजादे की जमानत कैसे हुई, उसके जमानतदार और कागजातों की जांच कराई जा रही है।