महाकुंभ भगदड़ के दौरान मेला क्षेत्र में कुछ संदिग्ध, कुंभ पुलिस के हाथ लगा वीडियो; जांच तेज
- भगदड़ के दौरान की फुटेज में कुछ संदिग्धों की गतिविधियां मिली हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस संदिग्धों की पहचान और जांच में जुटी है। वहीं, खुफिया एजेंसियों को भी सक्रिय कर दिया गया है। ताकि घटना से जुड़े तार को जोड़ते हुए साजिश का पता लगाया जा सके।

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेला में मौनी अमावस्या की रात संगम नोज पर हुई भगदड़ की जांच तेज हो गई है। भगदड़ के दौरान सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्धों की गतिविधियां मिली हैं। बताया जा रहा है कि कुंभ पुलिस के हाथ वीडियो लगा है। इसके आधार पर पुलिस संदिग्धों की पहचान और जांच में जुटी है। वहीं, खुफिया एजेंसियों को भी सक्रिय कर दिया गया है। ताकि घटना से जुड़े तार को जोड़ते हुए साजिश का पता लगाया जा सके।
मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान से पहले संगम नोज पर भगदड़ की वजह से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। वहीं काफी संख्या में श्रद्धालु घायल हो गए थे। भगदड़ की वजह पता करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाईकोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है, जिनसे जांच शुरू करते हुए घटना स्थल का निरीक्षण भी किया है।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया था। घटना के बाद से लगातार साजिश होने की बात कही जा रही है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी सामने आ रहे थे। सूत्रों की मानें तो घटनास्थल व आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कुछ व्यक्तियों की गतिविधि संदिग्ध दिखी है। इन वीडियो में दिखे संदिग्ध लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि काफी हद तक भगदड़ को साजिश भी मानकर जांच तेज कर दी गई है। यहां तक कि एटीएस, एसटीएफ व अन्य खुफिया एजेंसियों को भी सक्रिय कर दिया गया है।
क्या बोली पुलिस
डीआईजी कुंभ वैभव कृष्ण ने बताया कि मौनी अमावस्या पर भगदड़ से जुड़े कुछ वीडियो मिले हैं। इसमें कुछ संदिग्ध व्यक्ति और उनकी गतिविधियां भी नजर आ रही हैं। वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। संदिग्धों की पहचान करने का प्रयास जारी है।