ट्रेलर की चपेट में आ बाइक सवार गम्भीर
Sonbhadra News - शक्तिनगर में बीना पुलिस चौकी क्षेत्र में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से 29 वर्षीय बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर अचानक मुड़ गया, जिससे...

शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद बीना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत शनिवार सुबह लगभग 11:30 बजे बीना महाप्रबंधक कार्यालय के समीप मुख्य हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार 29 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक बीना से अनपरा की तरफ जा रहा ट्रेलर बीना महाप्रबंधक कार्यालय के पहले अचानक मुड़ गया जिससे पीछे से आ रहा बाइक सवार उसकी चपेट में आ गया। ट्रेलर के चक्के के नीचे बाइक आने से बीना बरवानी निवासी राम गोविंद के सर और कान पर गंभीर चोटे आई हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को चालक सहित कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ट्रेलर मालिक अनपरा का निवासी बताया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।