एनसीएल कर्मी की संदिग्ध मौत
Sonbhadra News - शक्तिनगर। हिन्दुस्तान संवाद बीना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत सोमवार मध्य रात्रि में लगभग 2

शक्तिनगर। हिन्दुस्तान संवाद बीना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत सोमवार मध्य रात्रि में लगभग 2 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में 58 वर्षीय डम्पर ऑपरेटर की मौत से हड़कंप मच गया। आनन फानन में परिजनों ने अचेतावस्था में पड़े कर्मी को अटल अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ जाँच कें बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बीन चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों कें मुताबिक बीना कॉलोनी निवासी डंपर ऑपरेटर रमाशंकर भारती रात में खाना खा कर बगान में बाथरूम के लिए गए थे कि अचानक गिर पड़े। कुछ देर बाद जब अंदर नहीं आए तो परिजन बाहर निकल कर देखें तो रमाशंकर अचेतवस्था में गिरे पड़े मिले। पुलिस ने शव को पीएम के लिए दुद्ध भेज दिया। फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही पता चल सकने की बात पुलिस ने कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।