बाइक के धक्के से राहगीर घायल, गंभीर
Sonbhadra News - दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के झारोखुर्द गांव में मंगलवार की रात बाइक

दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के झारोखुर्द गांव में मंगलवार की रात बाइक के धक्के से एक राहगीर घायल हो गया। वह सड़क के किनारे पैदल जा रहा था।
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के झारोखुर्द गांव निवासी 35 वर्षीय मनोज पुत्र सूरज देव मंगलवार की रात गांव में ही कहीं पैदल जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार 45 वर्षीय शिवपूजन कन्नौजिया पुत्र ज्योतराम निवासी कोंगा दुद्धी ने उसे धक्का मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद राहगीरों और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक समेत चालक को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं घायल मनोज को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी में पहुंचाया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।