18 मार्च को होगा तहसील अधिवक्ता समिति का चुनाव
Sonbhadra News - घोरावल के तहसील अधिवक्ता समिति के वार्षिक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा 18 मार्च को की गई है। नामांकन पत्रों का वितरण 5 से 10 मार्च तक होगा। एल्डर कमेटी का गठन किया गया है जिसमें राम किंकर पाठक अध्यक्ष...

घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल के वार्षिक चुनाव कार्यक्रम की मंगलवार को घोषणा की गई। जिसमें 18 मार्च को चुनाव कराए जाने पर सहमति बनी। इसको लेकर मद्देनजर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। पांच मार्च से 10 मार्च तक नामांकन पत्रों का वितरण होना है। समिति के अध्यक्ष ने सदस्यों की सूची एल्डर कमेटी गठित कर कमेटी को सौंपी। इनामुलहक अंसारी, राज नारायण श्रीवास्तव तथा राम नयन मिश्र को एल्डर कमेटी में रखा गया है। जिसमें चेयरमैन राम किंकर पाठक को बनाया गया है। एल्डर कमेटी ने सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन कमेटी का गठन किया। निर्वाचन कमेटी ने चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दिया है। बताया गया कि मतदान में सीओपी धारक अधिवक्ता व दो वर्ष पुराने सदस्य ही भाग ले सकते हैं। चुनावी कार्यक्रम में पांच से 10 मार्च तक नामांकन पत्र की बिक्री व जमा होना, साथ ही 11 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच व वापसी की तिथि नियत किया है। 12 मार्च को वैध नामांकन पर्चे का प्रकाशन किया जाएगा। मतदान 18 मार्च को होना है। मतदान के बाद मतगणना व परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। इस अवसर पर संबंधित सभी निर्वाचन कमेटी के लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।