धूमधाम से मना मीरान शाह बाबा का सालाना उर्स
Sonbhadra News - सोनभद्र के विजयगढ़ दुर्ग में हजरत मीरान शाह बाबा का सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया। हजारों जायरीन बाबा की मजार पर पहुंचे, चादरपोशी की और फातिहा पढ़ी। उर्स में सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी और मध्य प्रदेश...

सोनभद्र, संवाददाता। चतरा ब्लाक के विजयगढ़ दुर्ग स्थित हजरत मीरान शाह बाबा का सालाना उर्स बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। हजारों की संख्या में पहुंचे जायरीनों ने बाबा की मजार पर चादरपोशी की और फातिहा पढ़ी। बुधवार को आयोजित मीरान शाह बाबा के सालाना उर्स पर सोनभद्र के साथ ही मिर्जापुर, वाराणसी, मध्य प्रदेश के सिंगरौली आदि जिलों से जायरीन पहुंचे थे। प्रतिवर्ष लगने वाले इस उर्स मेले में जायरीनों की भारी भीड़ बाबा के दरबार में पहुंचती है। बुधवार की शाम चादर-गागर निकाला गया। इसके बाद बाबा की मजार पर चादरपोशी की गई। वहीं वहां पहुंचे जायरीनों ने भी बाबा की मजार पर चादरपोशी कर फातिहा पढ़ी। वहीं उर्स इंतजामिया कमेटी के सदर हिदायत उल्ला खां ने बताया कि उर्स मेले को लेकर जायरीनों की सुविधा के लिए पेयजल से लेकर प्रकाश तक की व्यवस्था की गई थी। वहीं सुरक्षा को लेकर रामपुर बरकोनिया समेत कई थानों की पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।