सीडीओ ने दुद्धी ब्लाक में विकास कार्यों की समीक्षा की
Sonbhadra News - दुद्धी में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, आंगनबाड़ी, और अन्य मुद्दों पर चर्चा की। अधिकारियों को मॉडल...

दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने शनिवार को दुद्धी ब्लॉक के अधिकारियों केसाथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को उनका कर्तव्य बोध कराया। उन्होंने विन्दुवार समीक्षा में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, आंगनबाड़ी, पेंशन, आवास सर्वें, पेयजल, जन्म -मृत्यु, मनरेगा, वृक्षारोपण सहित अन्य विकास कार्यों की जानकारी ली। गाँव में ई रिक्सा संचालन, साफ-सफाई एवं कूड़ा तथा प्लास्टिक एकत्रित कराने में लापरवाही पर फटकार लगाई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक सचिव अपने अपने क्षेत्र में एक -एक आंगनबाड़ी को मॉडल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीडीपीओ और सचिव मिलकर दो महीने में आंगनबाड़ी को मॉडल बनाना हैं।
प्लास्टिक मुक्त को लेकर अभियान चलाया जायेगा। एनआरएलएम के बीएमएम की कार्यों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आप लोग ग्राम प्रधान से मिलकर काम करने और सूचना आदान -प्रदान करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में सहयोग के लिए ग्राम प्रधानों से अपील किया। दुद्धी आधार सेंटर बढ़ाने को लेकर समस्या रखी गई, जिस पर उन्होंने कहा कि आधार सेंटर बढ़ाने को लेकर आप लोग पत्र दीजिए उसको लेकर काम किया जायेगा। इसके अलावा विकास कार्य को लेकर ग्राम प्रधानों से भी फीडबैक लिया। इस मौके पर बीडीओ राम विशाल चौरसिया, सीडीपीओ मनोज सिंह, स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ शाह आलम, एडीओ पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव, सचिव अरुण यादव, राघवेंद्र सिंह, राकेश कुमार, घनश्याम, सुनील श्रीवास्तव, सुधीर कुमार, अरुण वर्मा, आशा यादव, अनीश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।