गर्भवती महिलाओं का चिकित्सालयों में कराया जाए प्रसव
Sonbhadra News - सोनभद्र में जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। बैठक में जननी सुरक्षा योजना के तहत महिलाओं के भुगतान, टीकाकरण प्रगति, और गर्भवती महिलाओं की डिलेवरी को स्वास्थ्य...
सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुईं। इस दौरान जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत भुगतान एवं टीकाकरण के प्रगति के समीक्षा की। डीएम ने एमवाईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि जननी सुरक्षा के अंतर्गत प्रसव के उपरांत महिलाओं का भुगतान ससमय सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की डिलेवरी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अस्पतालों में ही की जाये। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि गर्भवती महिलाओं की डिलेवरी घर पर न होने पाए। इसके लिए उन्हें जागरूक किया जाये कि घर पर डिलेवरी होने पर अनेक प्रकार की समस्याएं होने की संभावनाएं बनी रहती है। उन्होंने आयुष, आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सालयों में तैनात चिकित्सकों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित चिकित्साधिकारियों को दिए। कहा कि जनपद में आयुष, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक चिकित्सा विधि से लोगों को क्या-क्या लाभ होते हैं और किन-किन बीमारियों का बेहतर इलाज होता है, इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कैंप लगाकर जन मानस के बीच में किया जाए। आयुष चिकित्सालयों के पास हर्बल गार्डेन स्थापित किया जाए। 14 अप्रैल को डा. भीम राव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया जाए। डीएम ने निजी चिकित्सालयों के निरीक्षण कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होंने निजी चिकित्सालयों के नोडल अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राइवेट चिकित्सालयों का रोस्टर बनाकर निरीक्षण किया जाये और उसकी मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। जिन अस्पतालों में मौके पर डाक्टर उपलब्ध न हो उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। कहा कि जिला चिकित्सालय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजो को दवा अस्पताल परिसर से उपलब्ध करायी जाए और बाहर की दवा मरीजों को न लिखी जाए। कहा कि जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र से सम्बन्धित रिपोर्ट अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत और जिला पंचायत राज अधिकारी समय से जारी कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने सुरक्षित मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, फैमिली प्लानिंग, नियमित टीकाकरण के प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों एवं चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जो भी योजनाएं हैं, उनका क्रियान्वयन निर्धारित समय के अंतर्गत पूर्ण किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही कदापि न बरती जाये। इस मौके पर सीडीओ जागृति अवस्थी, एडीएम सहदेव कुमार मिश्रा, सीएमओ डा. अश्वनी कुमार, डीपीआरओ नमिता शरण, डीपीओ विनीत सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।