गुरदह जंगल में लगी आग, पाया गया काबू
Sonbhadra News - गुरमा वन रेंज के अंतर्गत स्थित गुरदह गांव के पास जंगल में रविवार को अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैल गई, लेकिन वन विभाग की टीम ने रात में आग पर काबू पा लिया। सोमवार को सलखन फासिल्स पार्क में भी आग लगी,...

सलखन। गुरमा वन रेंज के अंतर्गत गुरदह गांव के पास स्थित सेंचुरी एरिया जंगल में रविवार की सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और निरंतर आग फैलती ही जा रही थी। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रात में आग पर काबू पा लिया। गुरमा रेंज के वन दारोगा अवधेश सिंह ने बताया कि रविवार की रात्रि में आग को पूर्णतया बुझा दिया गया है। इसी तरह सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे सलखन फासिल्स पार्क में भी अचानक लग गई है। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने चोपन थाने व वन विभाग को दी है। आनन फानन में गुरमा वन रेंज की टीम तथा पुलिस विभाग मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।