योग साधकों का हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
Sonbhadra News - सोनभद्र में पतंजलि योग परिवार द्वारा चलाए जा रहे 25 दिवसीय योग शिविर के 20वें दिन एक नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी मनोज चौधरी ने योग साधकों का स्वास्थ्य...

सोनभद्र। पतंजलि योग परिवार सोनभद्र के तत्वाधान में चल रहे 25 दिवसीय योग शिविर चोपन काली मंदिर परिसर में 20वें दिन रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी मनोज चौधरी ने योग साधकों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान योग साधकों का ब्लड प्रेशर, सुगर तथा वजन की जांच की गई। इस मौके पर जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति सोनभद्र रवि प्रकाश त्रिपाठी, जिला कार्यकारणी सदस्य/प्रमुख योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव, नगर संयोजक दिनेश लाल श्रीवास्तव, युवा भारत जिला महामंत्री योगी संकट मोचन, युवा भारत जिला प्रभारी मयंक कुमार दुबे, राजेश शर्मा, जितेंद्र कुमार सिंह, मनीष तिवारी, जितेंद्र, मनोज कुमार सिंह, मनी सेठ, शिवनाथ प्रसाद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।