Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsKabaddi Tournament Concludes in Shaktinagar Navanagar Team Triumphs
सीधी को हराकर नवानगर की टीम विजेता
Sonbhadra News - शक्तिनगर में काली मंदिर बस स्टैंड पर माँ ज्वाला कबड्डी क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ। नवानगर की टीम ने सीधी टीम को 36-33 से हराकर विजयी हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन खड़िया...
Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 4 March 2025 11:05 PM

शक्तिनगर, हिटी। शक्तिनगर स्थित काली मंदिर बस स्टैंड पर माँ ज्वाला कबड्डी क्लब कें सौजन्य से दो दिनों से चल रहे कबड्डी प्रतियोगिता का समापन रविवार शाम कों हुआ। नवानगर की टीम ने सीधी टीम कों 3 पॉइंट से हराकर विजयी हुई। मुख्य अतिथि खड़िया परियोजना कें प्रोजेक्ट ऑफिसर आरके अवस्थी, स्टॉफ अधिकारी शिवेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। निर्धारित 15 मिनट का फ़ाइनल मैच नवानगर की टीम ने सीधी टीम कों 36-33 से हराकर मैच जीत लिया। कबड्डी प्रतियोगिता में डेढ़ दर्जन टीमों ने प्रतिभाग किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।