सोलर बिजली उत्पादन में भारी इजाफा
Sonbhadra News - एनसीएल ने वित्त वर्ष 2024-25 में 41496 एमडबलुएच सोलर बिजली का उत्पादन किया, जो पिछले वर्ष के 2497 एमडब्लुएच से 1575 प्रतिशत अधिक है। एनसीएल का सोलर उत्पादन में 34 प्रतिशत का हिस्सा है। हाल ही में,...

अनपरा,संवाददाता। कोयला उत्पादन में अग्रणी एनसीएल के सोलर बिजली उत्पादन में भी भारी इजाफा हुआ है। एनसीएल प्रबन्धन के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 में उसके द्वारा कुल 41496 एमडबलुएच सोलर बिजली का उत्पादन किया गया जो बीते वित्तीय वर्ष 2023-24 के उत्पादन 2497 एमडब्लुएच का लगभग 1575 प्रतिशत रहा है। एनसीएल ने बीते मार्च माह में ही अकेले 7238 एमडब्लुएच सोलर बिजली का उत्पादन किया है। कोल इंडिया की आगामी 2070 तक नेट जीरो अर्थात शुद्ध शून्य उत्सर्जन की पालिसी के तहत उठाये जा रहे तमाम कोयला कम्पनियों में एनसीएल फिलहाल सबसे आगे है। सोलर विद्युत उत्पादन में उसका शेयर सर्वाधिक 34 प्रतिशत रहा है। इसके बाद एसईसीएल 33 प्रतिशत और सीसीएल 24 प्रतिशत के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर है। एनसीएल सोलर एनर्जी की दिशा में बेहद तेजी से आगे बढ़ रही है और इसके लिए उसने यूपी के राज्य विद्युत उत्पादन निगम के साथ हाल में ही रिहन्द जलाशय में फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाने का एक एमओयू भी साइन किया है। माना जा रहा है कि चालू वित्त वर्ष में उस पर तेजी के साथ कार्य होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।