शांति पूर्वक ढंग से होलिका का पर्व मनाने की अपील
Sonbhadra News - घोरावल में होली का त्योहार नजदीक है। पुलिस होलिका दहन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तत्पर है। चौकी इंचार्ज अजय कुमार ने बताया कि 55 स्थानों पर होलिका दहन होगा। ग्रामीणों को त्योहार मनाने के...

घोरावल। होली का त्योहार नजदीक आ गया है। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में होलिका दहन बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके इसके लिए पुलिस भी तत्पर है। चौकी इंचार्ज घोरावल अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि होलिका दहन के मद्देनजर पुलिस की पैनी निगाह है। उन्होंने बताया कि घोरावल चौकी क्षेत्र में 55 स्थानो पर होलिका दहन होना है। सोमवार को घोरावल कस्बा, बिसरेखी, खुटहा, सतौहा गांवों में जाकर गोष्ठी करते हुए ग्रामीणों को होलिका दहन के संबंध में बताया गया कि शांतिपूर्ण ढंग से यह त्योहार मनाएं। माहौल किसी भी दशा में बिगड़ना नहीं चाहिए। अराजकता फैलाने वालों को चिन्हित कर चेतावनी भी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।