Police Fail to Intercept Liquor Smugglers in Chhattisgarh Due to Delayed Response चकमा देकर शराब तस्कर फरार, हाथ मलती रही पुलिस, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsPolice Fail to Intercept Liquor Smugglers in Chhattisgarh Due to Delayed Response

चकमा देकर शराब तस्कर फरार, हाथ मलती रही पुलिस

Sonbhadra News - म्योरपुर में, शराब तस्करों ने एक कार और पिकअप के जरिए छत्तीसगढ़ में शराब पहुँचाया। पुलिस को वायरल वीडियो के माध्यम से तस्करों की गतिविधियों की जानकारी मिली, लेकिन देरी से लोकेशन मिलने के कारण तस्कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 15 May 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
चकमा देकर शराब तस्कर फरार, हाथ मलती रही पुलिस

म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना के रनटोला, दुद्धी कोतवाली के भट्टी मोड़ और बभनी थाना के कोंगा, बैना के रास्ते गुरुवार को कार और पिकअप से भरा दो वाहन छत्तीसगढ़ पहुंच गया और पुलिस हाथ मलती रह गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को तस्करों ने जैसे ही एमपी में शराब लोड किया उसकी वीडियो वायरल हो गई। वीडियो जिसने कार का नंबर भी दिख रहा था। यह वीडियो अनपरा, पिपरी और अन्य एक थाने के सीयूजी नंबर तथा कुछ मीडिया कर्मियों के मोबाइल पर सुबह लगभग आठ बजे बायरल हो गया। पिपरी प्रभारी निरीक्षक ने निगरानी बढ़ाई लेकिन काम की व्यस्तता और लोकेशन मिलने की हुई देरी से पुलिस के हत्थे शराब तस्कर नहीं चढ़े।

पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस को जब तक लोकेशन मिला शराब लदा वाहन बभनी के बैना ग्राम पहुंच चुका था। पिपरी पुलिस ने आमान फानन में बभनी थाने को सूचना दी, तब तक तस्कर छत्तीसगढ़ सीमा में प्रवेश कर गए। सूत्र बताते है कि पुलिस के पास वायरल वीडियो के बाद दो घंटे का समय था, लेकिन तस्कर अपना काम करने में सफल रहे। बताया जा रहा है कि बीजपुर, म्योरपुर पुलिस के सक्रियता से तस्करों ने वैढ़न, बीजपुर के रास्ते को बदल कर अब शक्तिनगर, अनपरा, पिपरी थाना होते हुए दुद्धी के कटौली, झारो, भट्ठी मोड, लीलासी चौकी क्षेत्र के रास्ते छत्तीसगढ़ जाते है। पिछले दिनों एक वाहन म्योरपुर पुलिस ने पकड़ कर कार्यवाही भी की थी। पिपरी प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि वायरल वीडियो के बाद निगरानी रखी गई थी, लेकिन तस्करों का लोकेशन देर से मिलने के कारण तस्कर पकड़े नहीं जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।