Protests Erupt in Duddhi Against Terror Attack on Tourists in Pahalgam दुद्धी में आतंकवाद का फूका गया पुतला, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsProtests Erupt in Duddhi Against Terror Attack on Tourists in Pahalgam

दुद्धी में आतंकवाद का फूका गया पुतला

Sonbhadra News - दुद्धी में भाजपा युवा मोर्चा और विभिन्न हिन्दू संगठनों ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने तिराहे पर आतंकवाद का पुतला फूंका और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 24 April 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
दुद्धी में आतंकवाद का फूका गया पुतला

दुद्धी, हिंदुस्तान संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में स्थानीय तहसील मुख्यालय पर बुधवार की शाम भाजपा युवा मोर्चा व विभिन्न हिन्दू संगठनों ने तिराहे पर आतंकवाद का प्रतिकात्मक पुतला फूका। आतंकवादियों की तरफ से पर्यटकों को गोली मारकर हत्या करने पर आक्रोश जताया। तहसील तिराहे पर पहुंचे विभिन्न हिंदू संगठन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से विरोध जताते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान होश में आओ के नारे लगाते हुए आक्रोश जताया। भाजपा नेता रामेश्वर राय ने कहा कि आतंकियों की तरफ से पर्यटकों की गोली मारकर हत्या किया जाना अत्यंत निंदनीय हैं। आतंकवादियों ने पहलगाम में पर्यटकों को बड़ी निर्दयता से गोली मारकर हत्या कर दी, जिसे लेकर पूरे देश में आक्रोश फूट पड़ा है। जिला मंत्री दिलीप पांडेय ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को सह देने का काम करता है। जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में आतंकवादियों को संरक्षण दिया गया था, इसलिए आतंकवादियों ने पर्यटकों की साजिस के तहत गोली मारकर हत्या कर दी। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, रविंद्र जायसवाल, कन्हैया लाल अग्रहरि, अरुणोदय जौहरी सुमित सोनी, संदीप गुप्ता, निरंजन जायसवाल, सोनू जायसवाल, मनीष जायसवाल, धीरज जायसवाल, बबलू सिंह, जितेंद्र चंद्रवंशी, विकास मद्धेशिया, राजन अग्रहरि, प्रवीण जायसवाल, विकास सोनी, संतोष चौरसिया, आलोक सोनी, विजय सोनी, निरंजन जायसवाल, पीयूष कसेरा आदि रहे। इसके अलावा दुद्धी कचहरी परिसर में भी अधिवक्ताओं ने आतंकवादियों की तरफ से भारतीय पर्यटकों की चुन चुन कर की गई निर्मम हत्या को लेकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।