Road Accidents in Ghorawal Five Injured Two Seriously सड़क हादसों में पांच घायल, दो गंभीर, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsRoad Accidents in Ghorawal Five Injured Two Seriously

सड़क हादसों में पांच घायल, दो गंभीर

Sonbhadra News - घोरावल में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हुए हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर है। पहली दुर्घटना सिरसाई में हुई, जहां बाइक सवार रिंकू और दारोगा की टक्कर हुई। दूसरी घटना खुटहा बाईपास पर हुई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 8 March 2025 02:43 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसों में पांच घायल, दो गंभीर

घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग दो स्थानों पर हुए सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई गई है। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के सिरसाई और खुटहा बाईपास के दुर्घटनाएं हुई। बताया गया कि बाइक सवार कदरा गांव निवासी 35 वर्षीय रिंकू व साथ में 37 वर्षीय दारोगा दोनो रात के समय घर जा रहे थे। रास्ते में सिरसाई पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार युवक से टक्कर हो गई। इससे इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एम्बुलेंस से सीएचसी घोरावल ले जाया गया। दारोगा के सिर में चोट लगने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। दूसरी घटना खुटहा बाईपास अम्बेडकर स्थल के पास हुई। इसमें बाइक सवार 23 वर्षीय संदीप निवासी सतौहा कही जा रहा था कि विपरीत दिशा से दूसरी बाइक पर सवार 17 वर्षीय रवि निवासी विसुंधरी व 40 वर्षीय राकेश निवासी नौगई जा रहे थे कि टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद राकेश को ज्यादा चोट लगने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।