Sonbhadra Crowned Champions in Under-14 Cricket Tournament Defeating Bhadohi by 10 Wickets भदोही को हरा सोनभद्र बना चैंपियन, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSonbhadra Crowned Champions in Under-14 Cricket Tournament Defeating Bhadohi by 10 Wickets

भदोही को हरा सोनभद्र बना चैंपियन

Sonbhadra News - अनपरा में स्व. बाबू लाल वर्मा स्मृति त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल में सोनभद्र ने भदोही को 10 विकेट से हराकर चैंपियन का खिताब जीता। भदोही ने 114 रन बनाये, जिसमें करन ने 43 रन बनाए। सोनभद्र ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 26 May 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
भदोही को हरा सोनभद्र बना चैंपियन

अनपरा,संवाददाता। सीआईएसएफ मैदान पर खेली गयी स्व.बाबू लाल वर्मा स्मृति त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला अंडर 14 पूर्वांचल कप के फाइनल में सोनभद्र ने भदोही को 10 विकेट से हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया ।भदोही टीम 19.3 ओवरों 114 रनों पर सिमट गई जिसमें करन ने 43 रन बनाए।। सोनभद्र के तरफ से राजवीर केशरी ने 8 रन देकर 5 विकेट लिये व अर्पित ने 2 विकेट लिये। जवाब में सोनभद्र की टीम ने 20 वें ओवर में बिना विकेट खोए 115 रन बना का विजेता बन गयी जिसमे अर्पित गिरी ने नाबाद 55, हर्षित ने नाबाद 54 रन बनाए ।

मैन ऑफ द मैच राजवीर व अर्पित को संयुक्त रुप से दिया गया, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भदोही के सचिन पाल, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सोनभद्र के राजवीर केशरी, मैन ऑफ द सीरीज अर्पित गिरी को दिया गया । इस मौके पर योगी हेमन्त उपाध्याय, अभिषेक पांडेय, ऋषभ पांडेय, मानवेन्द्र चतुर्वेदी, आलोक श्रीवास्तव, सुशील गिरी आदि उपस्थित रहे । सोनभद्र टीम की कप्तान साक्षी मिश्रा को ट्रॉफी एवं धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।