15 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार
Sonbhadra News - सोनभद्र की थाना रायपुर पुलिस ने 15 हजार रुपये के इनामिया आरोपी अफरोज आलम को राबर्ट्सगंज रोडवेज बस स्टैंड के पास गिरफ्तार किया। यह आरोपी बिहार का निवासी है और गैंगस्टर एक्ट में वांछित था। पुलिस अधीक्षक...

सोनभद्र। थाना रायपुर पुलिस ने बुधवार को 15 हजार रुपये के इनामिया आरोपी को राबर्ट्सगंज रोडवेज बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर चालान कर दिया। गिरफ्तार आरोपी बिहार का है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपद में वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को थाना रायपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 15000 का इनामिया आरोपी अफरोज आलम पुत्र सगीर आलम निवासी, तिरविरवा, थाना गोपालगंज, जिला गोपालगंज, बिहार रोडवेज बस स्टैंण्ड राबर्ट्सगंज के पास से गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रामदरश राम, हे.का. रावेन्द्र प्रताप, का. नीरज यादव, अखिलेश कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।