Tragic Accident Three Teenagers Killed in Hit-and-Run Near Chopan हादसे में बाइक सवार दो किशोर सहित तीन की मौत, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTragic Accident Three Teenagers Killed in Hit-and-Run Near Chopan

हादसे में बाइक सवार दो किशोर सहित तीन की मौत

Sonbhadra News - चोपन थाना क्षेत्र के सलखन में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार दो किशोर सहित तीन की मौत हो गई। तीनों बेलछ गांव से कोटा गांव शादी में जा रहे थे। पुलिस ने घायलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 19 April 2025 03:02 PM
share Share
Follow Us on
 हादसे में बाइक सवार दो किशोर सहित तीन की मौत

सलखन, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन थाना क्षेत्र के सलखन स्थित एक पेट्रोल पंप के पास वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार दो किशोर सहित तीन की मौत हो गई। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर चोपन के बेलछ से कोटा गांव शादी में जा रहे थे। चोपन थाना क्षेत्र के बेलछ गांव से शुक्रवार की शाम एक बरात थाना क्षेत्र के कोटा गांव गई थी। बेलछ गांव के ही 20 वर्षीय लक्षण गोंड पुत्र विश्वनाथ, 15 वर्षीय छोटू उर्फ अर्जुन गोंड पुत्र महेन्द्र तथा 16 वर्षीय चंद्रशेखर गोंड पुत्र लल्लू एक ही बाइक पर सवार होकर बारात में शामिल होने के लिए गांव से निकले। शुक्रवार की रात लगभग साढे़ 10 बजे जैसे ही वे चोपन थाना क्षेत्र के सलखन स्थित एक पेट्रोल पंप के पास वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर पहुंचे, इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन में भर्ती कराया। चोपन अस्पताल में इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में मातम छा गया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।