Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsYouth Arrested with 10 Liters of Illicit Liquor in Ghorawal
10 लीटर कच्ची शराब संग एक गिरफ्तार
Sonbhadra News - घोरावल में पुलिस ने जुड़िया बाईपास पर एक युवक को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। युवक का नाम रिशु है और वह वार्ड नं 1 बरई टोला का निवासी है। पुलिस ने उसकी तलाशी ली, जिसमें शराब का जरकिन बरामद...
Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 22 Feb 2025 02:17 PM

घोरावल, हिटी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जुड़िया बाईपास से पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम एक युवक को दस लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। चौकी इंचार्ज घोरावल अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घोरावल कस्बे के वार्ड नं 1 बरई टोला निवासी रिशु जुड़िया बाईपास पर मिला। उसी समय पुलिस को देखकर वह घबरा गया। संदिग्धता की स्थिति प्रतीत होने पर उसकी तलाशी ली गई। उसके पास से 10 लीटर का जरकिन बरामद हुआ, जिसमें कच्ची शराब भरी थी। पूछे जाने पर उसने अपना नाम रिशु बताया। आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।