golden baba with 15 kg gold on his body came across street in meerut 15 किलो सोना पहनकर निकले गोल्डन बाबा, सेल्फी लेने के लिए लग गई लाइन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsgolden baba with 15 kg gold on his body came across street in meerut

15 किलो सोना पहनकर निकले गोल्डन बाबा, सेल्फी लेने के लिए लग गई लाइन

श्री पंचदशानाम जूना अखाड़ा के महंत गोल्डन पुरी बाबा उर्फ सुधीर मक्कड़ 15 किलो सोने के जेवरात पहनकर शनिवार को मेरठ से निकले। गाड़ी की छत पर बैठे गोल्डन बाबा को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। लोग सेल्फी...

लाइव हिन्दुस्तान टीम मेरठSat, 27 July 2019 10:51 PM
share Share
Follow Us on
15 किलो सोना पहनकर निकले गोल्डन बाबा, सेल्फी लेने के लिए लग गई लाइन

श्री पंचदशानाम जूना अखाड़ा के महंत गोल्डन पुरी बाबा उर्फ सुधीर मक्कड़ 15 किलो सोने के जेवरात पहनकर शनिवार को मेरठ से निकले। गाड़ी की छत पर बैठे गोल्डन बाबा को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। लोग सेल्फी लेने लग गए। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें मेरठ की सीमा से निकाला गया।

गोल्डन बाबा पिछले 25 साल से अनूठी तरह की कांवड़ हरिद्वार से ला रहे हैं। वह मेरठ की सीमा में शुक्रवार को ही प्रवेश कर चुके थे। पल्लवपुरम के फार्म हाउस में उन्होंने रात्रि विश्राम किया। इसके बाद सुबह ही गंतव्य के लिए निकल गए। जीरो माइल पर सदर थाना प्रभारी विजय गुप्ता और उनकी टीम ने गोल्डन बाबा को सुरक्षा घेरे में ले लिया। 

देहली गेट थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठान पर गोल्डन बाबा कुछ देर के लिए रुके। हाईवे पर उन्हें देहली गेट, टीपीनगर, ब्रह्मपुरी और परतापुर पुलिस ने एस्कॉर्ट मुहैया कराई। मोहिउद्दीनपुर स्थित मेरठ-गाजियाबाद के बॉर्डर पर गोल्डन बाबा को सकुशल विदा किया गया।