Road accident in Bahraich one death 20 laborers injured बहराइच में सड़क हादसा,  एक मौत, 20 मजदूर घायल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Road accident in Bahraich one death 20 laborers injured

बहराइच में सड़क हादसा,  एक मौत, 20 मजदूर घायल

बहराइच- सीतापुर हाईवे पर रमपुरवा के पास  तेज रफ्तार पिकप पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में पिकप सवार 20 श्रमिक घायल हो गए। पुलिस ने 15 गंभीर घायलों को एम्बुलेंस से मेडिकल कालेज भेजा। चिकित्सकों ने...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, बहराइचSat, 13 March 2021 02:36 PM
share Share
Follow Us on
बहराइच में सड़क हादसा,  एक मौत, 20 मजदूर घायल

बहराइच- सीतापुर हाईवे पर रमपुरवा के पास  तेज रफ्तार पिकप पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में पिकप सवार 20 श्रमिक घायल हो गए। पुलिस ने 15 गंभीर घायलों को एम्बुलेंस से मेडिकल कालेज भेजा। चिकित्सकों ने परिक्षण के बाद एक घायल को मृत घोषित कर दिया। पिकप कन्नौज से कोल्ड स्टोरेज में आलू अनलोड कर बहराइच आ रही थी।

हरदी कोतवाली के बहराइच - सीतापुर हाईवे पर शनिवार को भोर लगभग साढ़े चार बजे एक तेज रफ्तार पिकप पेड़ से टकरा गई । इस हादसे में पिकप सवार श्रावस्ती जिले के सोनवां थाने के बनियागांव निवासी अमरीश (35), दरगाह थाने के डीहा निवासी छल्लर (55), जवाहर (45), प्रताप नारायण (40), बुधई ( 40), अंगनू (30), नान्हू (40), चंद्रखा निवासी ब्रजेश (25) मझौवा निवासी जगराम (35), तेजराम उर्फ टुन्नी (34), दीपक पुत्र बाउर (20), भुजऊ (28), बुधराम (22), दिनेश (26), इन्द्राज (35), सूरत (35), (मोहनापुर निवासी दीपक (35), राम नरेश (25) घायल हो गए ।

दुर्घटना होते ही आसपास के लोग दौड़ कर वहां पहुंचे। सूचना मिलते ही एसएचओ आरपी यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आंशिक रूप से घायल ब्रजेश, दिनेश, इंद्रा, राम नरेश, सूरत को स्थानीय पीएचसी भेजा गया। जबकि बाकी 15 घायलों को मेडिकल कालेज भेजा गया। चिकित्सकों ने एक घायल श्रावस्ती जिले के सोनवां थाने के बनिया गांव निवासी अमरीश को मृत घोषित कर दिया है। एसएचओ आरपी यादव ने बताया कि चालक को अचानक झपकी आने से हादसा हुआ है।