सुलतानपुर:एनसीसी प्रशिक्षण में युवकों में राष्ट्र भावना की पहल
Sultanpur News - इंटर कॉलेज चौकिया में चल रहा चालीस दिवसीय प्रशिक्षण प्रशिक्षण में समयबद्धता

इंटर कॉलेज चौकिया में चल रहा चालीस दिवसीय प्रशिक्षण प्रशिक्षण में समयबद्धता अनुशासन पर दिया जा रहा फोकस
लंभुआ। संवाददाता
पब्लिक इंटर कॉलेज चौकिया में एनसीसी कैडेट्स का चालीस दिवसीय प्रशिक्षण जारी है। इसमें कैडेट्स में राष्ट्र भावना जागृति के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि चालीस दिवसीय प्रशिक्षण में बीस दिन का प्रशिक्षण कैडेट्स पूरा कर चुके हैं।
चौकिया में वर्ष 1951 से विद्यालय की स्थापना के बाद ही पूर्वजों की भी मंशा थी की विद्यालय आगे बढ़े, लोगों के प्रयास से प्रतापगढ़ 18 यूपी बटालियन से सौ सीट की मान्यता मिली। एएनओ के रूप में राना सिंह की नियुक्ति की गई है। प्रशिक्षण में समयबद्धता अनुशासन एवं राष्ट्र भक्त की भावना उत्पन्न हो रही है। प्रशिक्षण प्राप्त करके यह लोग समाज सेवा कर सकते हैं और समाज को एक नई दिशा भी दे सकते हैं। यह प्रशिक्षण सेना में भी जाने के लिए अवसर प्रदान करता है। युवकों में देश सेवा करने की भावना पैदा करता है। विद्यालय में बीसवें दिन परेड का आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।